physics-12th chapter-7 प्रत्यावर्ती धारा

 

physics-12th chapter-7 प्रत्यावर्ती धारा
Download App   Click

प्रत्यावर्ती धारा

प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा 1 एवं वोल्टेज के बीच कालांतर φ हो तो धारा का वाट हीन घटक होगा
(a)Icosφ
(b)I tanφ
(c)I sinφ
(d)I cos2φ
Ans-(c)

एक 0.05Q प्रतिरोध वाले एमीटर को 1.5V वि वा बल के सेल से जोड़ा जाता है अगर 2.0A की धारा परिपथ में बहती है तो सेल का आंतरिक प्रतिरोध है
(a)1.0Ω
(b)0.9Ω
(c)0.8Ω
(d)0.7Ω
Ans-(d)

एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है इसकी आभासी वोल्टता है
(a)220V
(b)440V
(c)220√2V
(d)440√2V
Ans-(c)

श्रेणीक्रम में जुड़े 10 ओम के प्रतिरोधक तथा 10 हेनरी प्रेरकत्व में में दिष्ट धारा प्रवाहित है परिपथ की प्रतिबाधा है
(a)शून्य
(b)1ओम
(c)20ओम
(d)10ओम
Ans-(d)

किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में यदि प्रतिरोध R तथा स्व प्रेरकत्व L हो तो धारा तथा वोल्टेज में कालांतर φ के लिए संबंध है
(a)tanφ=ωR/L
(b)tanφ=LR/ω
(c)tanφ=ωL/R
(d)tanφ=ωLR
Ans-(c)

यदि प्रत्यावर्ती धारा और वि वा बल के बिच कोण का कलांतर φ हो तो शक्ति गुणक का मान होता है
(a)tanφ
(b)sinφ
(c)cos2φ
(d)cosφ
Ans-(d)

प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि वा बल के बीच कलांतर होता है
(a)π/2
(b)π/4
(c)π
(d)शून्य
Ans-(d)

यदि किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की यथार्थ और आभासी शक्तियां क्रमशः PT तथा PA हो तो शक्ति गुणक है
(a)PT/PA
(b)PTxPA
(c)PA /PT
(d)PA +PT
Ans-(a)

घरेलू विधुत आपूर्ति की आवृति 50Hz है धारा का मान शून्य होने की आवृति होगी
(a)25
(b)50
(c)100
(d)200
Ans-(c)

एक प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है :i=60sin100 πt धारा का वर्ग माध्य मूल मान तथा आवृति होगी
(a)60√2A,50Hz
(b)30√2A,50Hz
(c)30A,50Hz
(d)60√2A,100Hz
Ans-(b)

प्रत्यावर्ती धारा निम्न में से कौन सा प्रभाव प्रदर्शित करती है
(a)रासायनिक
(b)उष्मीय
(c)चुंबकीय
(d)इनमें से सभी
Ans-(b)

प्रतिघात का मात्रक है
(a)ओम
(b)म्हो
(c)फैराडे
(d)एम्पीयर
Ans-(a)

तप्त तार एमिटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का
(a)उच्चतम मान
(b)औसत मान
(c)मूल औसत वर्ग मान
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

5μF संधारित्र के 0.001 ओम प्रतिघात के लिए आवृति है
(a)100/πMHz
(b)1000/πMHz
(c)1/1000/Hz
(d)1000Hz
Ans-(a)

आभासी धारा होती है
(a)√2xशिखर धारा
(b)शिखर धारा /2
(c)शिखर धारा /√2
(d)औसत धारा
Ans-(c)

एक पुरे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है
(a)0
(b)i/2
(c)i
(d)2i
Ans-(a)

आधे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है
(a)0
(b)2I0
(c)I0/√2
(d)πI0/2
Ans-(b)

यदि किसी परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा वि वा बल का शिखर मान E0हो तो वर्ग माध्य मूल मान होगा
(a)E0/2
(b)E0
(c)E0/√2
(d)E02/√2
Ans-(c)

प्रत्यावर्ती धारा के मूल माध्य वर्ग मान और इसके शिखर का मान का अनुपात होता है
(a)√2
(b)1/√2
(c)1/2
(d)2√2
Ans-(b)

L-R-C परिपथ में अनुनाद की स्थिति में शक्ति गुणक होता है
(a)1
(b)1/2
(c)शून्य
(d)अनंत
Ans-(a)

यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है
(a)ट्रांसफॉर्मर
(b)डायनेमो
(c)मोटर
(d)प्रेरण कुंडली
Ans-(b)

L-R-C परिपथ में महत्तम धारा के लिए
(a)ω2=LC
(b)ω2=1/LC
(c)ω=1/LC
(d)ω=√LC
Ans-(b)

ट्रांसफॉर्मर में अपरिवर्तित रहने वाली राशि है
(A)वोल्टता
(b)धारा
(c)आवृति
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-(c)

शीर्ष धारा I0और वर्ग मूल धारा Irmsमें संबंध है
(a)I0=√2Irms
(b)I0=Irms
(c)I0=2Irms
(d)I0=Irms/√2
Ans-(a)

किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i=5cos wt एम्पियर तथा विभव V=200sin wt वोल्ट है परिपथ में शक्ति हानि है
(a)20W
(b)40W
(c)1000W
(d)0
Ans-(d)

दो उन तरंगो के व्यक्तीकरण से उत्पन्न अधिकतम परिणामी आयाम का मान होगा जिसे प्रकट किया जाता है y1=4sin wt और y2=3.cos wt
(a)7
(b)5
(c)1
(d)25
Ans-(b)

तरंग का कलांतर φ का पथांतर ∆x से संबंध है
(a)λ/π φ
(b)π/λ φ
(c)λ/2π φ
(d)2π/λ φ
Ans-(c)

1/Lw 'की इकाई है
(a)R की इकाई
(b)Lw की इकाई
(c)दोनों की इकाई
(d)किसी की नहीं
Ans-(d)

गाल्वेनीमीटर को वोल्ट्मीटर बनाने में जरूरत है
(a)उच्च प्रतिरोध का
(b)निम्न प्रतिरोध का
(c)संधरित्र का
(d)प्रेरण कुंडली का
Ans-(a)

क्षय गुणांक की S.I.इकाई है
(a)हर्ट्ज़
(b)मीटर
(c)प्रति मीटर
(d)कुछ नहीं
Ans-(a)

Comments